मेरे पथ के बोधि दीप- हिंदी कविता -अजय शोभने

मेरे पथ के बोधि दीप हिंदी कविता अजय शोभने

(प्रकृति का उच्चतम ज्ञान)

मेरे पथ के बोधि दीप, तू अंधकार हर, प्रकाश कर।
अखंड और अविरल जल, मेरा पगपग विकास कर। मेरा …

तेरे प्रकाश में सत्य और अहिंसा के पथ-चलूँ,
खुद दीपक बनकर, औरों को प्रकाशित करूँ।
परोपकारी-जीवन जियूं और सदा होश में रहूँ,
वासना के वशीभूत हो, कभी न अपचारी बनूँ।

मेरे-पथ के बोधि दीप, तू अंधकार हर, प्रकाश कर।
अखंड और अविरल जल, मेरा पगपग विकास कर। मेरा …

प्रकृति के प्रकोप आयें, तो तू मुझे परिपक्व कर,
लाभ-हानि, जन्म-मरण, निंदा-स्तुति में स्थिर रहूं।
काम-क्रोध-लोभ-मोह-अहंकार के बंधन में न बंधूं,
विचलित न होंऊं कभी, निजधम्म पर आरूढ़ रहूं।

मेरे-पथ के बोधि दीप, तू अंधकार हर, प्रकाश कर।
अखंड और अविरल जल, मेरा पगपग विकास कर। मेरा …

ओ! बोधि दीप तेरे समीप, सभी को ज्योति मिले,
धम्म के तेरे प्रताप से, हर पथिक का चेहरा खिले।
तेरे संघ की शरण में, आत्मज्ञान को संबल मिले,
भय-मुक्त हों सभी, सभी का निर्वाण प्रसस्त कर।

मेरे-पथ के बोधि दीप, तू अंधकार हर, प्रकाश कर।
अखंड और अविरल जल, मेरा पगपग विकास कर। मेरा …

 

Leave a Comment