ये महाभारत है जिसके पात्र सारे आ गए ।
योगगुरू भागे तो फिर अन्ना हजारे आ गए ।
ठाकरे जो भी कहे वो बालीबुड दोहराएगा,
इसलिए पण्डाल में फ़िल्मी सितारे आ गए ।
बाबा के चरणों में है खाता विदेशी बैंक का,
कैसे-कैसे भक्तगण जमुना किनारे आ गए ।
आडवाणी, गडकरी आए तो पर्दा उठ गया
सौदागर हैं वोट के दामन पसारे आ गए ।