संध्या की इस गोधूली में- हिंदी कविता -अजय शोभने

संध्या की इस गोधूली में- हिंदी कविता -अजय शोभने

(बाबा साहब का संघर्ष)

संध्या की इस गोधूली में, बाबा साहब याद आपकी आ जाती है,
कितना भी रोकूं इस हृदय को, पर नयनों की गागर भर जाती है ।

‘जातिवाद’ से लड़ने की ऐसी वो अमिट कहानी है,
संघर्षों की वेदि पर बलि कर दी वही ‘जिन्दगानी’ है !
युगों-युगों तक याद रहेगी तेरी मूल-मंत्र सी वाणी है,
आज हवा बह बह के कहती, बड़ी संघर्ष भरी कहानी है !

संध्या की इस गोधूली में, बाबा साहब याद आपकी आ जाती है,
कितना भी रोकूं इस हृदय को, पर नयनों की गागर भर जाती है !

‘मूल निवासी बहुजनों’ की घनीनिशा के चन्द्र आप हैं,
‘भारतीय संविधान’ के, स्वर्णिम वैभव-जनक आप हैं !
विश्वज्ञानी-विधिवेत्ताओं में सौरमण्डल के सूर्य आप हैं,
हिमालय से भी ऊंची, बाबा साहब की गौरवमयी कहानी है !

संध्या की इस गोधूली में, बाबा साहब याद आपकी आ जाती है,
कितना भी रोकूं इस हृदय को, पर नयनों की गागर भर जाती है !

हवा से विमुख हो, देखो वो, तूफानों से खेल गये हैं,
मानसरोवर के हंसों में, वो परमहंस बन तैर गये हैं !
समता स्थापित कर, बुद्ध के वे बोधिसत्त्व हो गये हैं,
सागर से भी गहरी, बाबा साहब तेरी अमिट कहानी है !

संध्या की इस गोधूली में, बाबा साहब याद आपकी आ जाती है,
कितना भी रोकूं इस हृदय को, पर नयनों की गागर भर जाती है !

अंधकार भरे इस देश के, वो प्रकाशपुन्ज हो गये हैं,
बेसहारों के सहारा बन, वो जगत मसीहा हो गये हैं !
भारत रत्न फीका पड़ गया, वो विश्व रत्न हो गये हैं,
विश्व ज्ञान दिवस पर, करुणामय की अमिट कहानी है !

संध्या की इस गोधूली में, बाबा साहब याद आपकी आ जाती है,
कितना भी रोकूं इस हृदय को, पर नयनों की गागर भर जाती है !

 

Leave a Comment